रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र के बनता गांव के पास सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल है. जहां दो की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है. घायलो का इलाज रिम्स रांची में चल रहा है. जबकि दो का सिंहपुर सिल्ली में इलाज चल रहा है. दोनों मृतक बुंडू प्रखंड के पागुरा गांव के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि बुंडू सिल्ली प्रखंड के बनता गांव के समीप सील्ली टाटा रोड पर अहले सुबह एक टेलर गाड़ी के चपेट में बोलेरो सवार 8 लोग आ गये. जिसमें घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई. जबकि अन्य 6 लोग गंभीर घायल हो गए हैं. घायलों में तीन की हालत अति गंभीर बताई जा रही है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य घायलों को सील्ली के सिंगपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना की खबर सुनते ही बुंडू प्रखंड के पंगुरा गांव में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि यह लोग गूंज मेला देखने के लिए सील्ली गए थे. वापस आने के क्रम यह दुर्घटना घटी है.
मेला देखने गये 8 लोग हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, दो की मौत 6 घायल
